अमरोहा, फरवरी 27 -- थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव बेगपुर मुंडा में महाशिवरात्रि मेले के दौरान बाइक पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट से अफरातफरी मच गई। पांच लोगों के चोटिल होने की बात कही जा रही है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। मामला बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया था। मेला कमेटी के पदाधिकारी पार्किंग व्यवस्था भी संभाल रहे थे। इस दौरान गांव का एक युवक बाइक लेकर मेले में आ गया। कमेटी के लोगों ने उसे निर्धारित पार्किंग में बाइक खड़ी करने को कहा तो विवाद हो गया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन...