मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- कार्तिक गंगा स्नान मेले में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से कुशलक्षेम जाना। इस दौरान किसानों में भारी उत्साह दिखाई पड़ा । ट्रैक्टर चलाकर मेला ग्राउंड में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन की गलत नीतियों के कारण शुक्रताल मेले का रूप घटता जा रहा है। मेले में जब तक किसान व मजदूर नहीं आएगा, दुकानदार के लिए उचित व्यवस्था नहीं होगी । आश्रमों में पहले से ही ग्रामीण ठहरते आये हैं। प्रशासन ने ज्यादा सख्ती कर दी है। मेला मिलाप का होता है। प्रशासन उचित व्यवस्था करेगा तो सभी लोग परिवार के साथ आएंगे। पशु प्रदर्शनी के लिए होते हैं दौड़ाने के लिए नहीं। प्रशासन उचित व्यवस्था कर मेले के स्वरूप को बढ़ाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...