मेरठ, अक्टूबर 9 -- मेरठ। आईआईएमटी विवि में जारी किसान मेले के दूसरे दिन बुधवार को आठ करोड़ रुपये का मुर्रा सांड 'विधायक और बैलों की जोड़ी राम-लखन सबके मन को चढ़ गई। हरियाणा के ताऊ बजलीत की जलेबी ने भी दर्शकों के मन को मीठा कर दिया। बुधवार को विभिन्न गांवों के किसानों सहित आम लोग भी पहुंचे। हरियाणा के पद्म विभूषण नरेंद्र अपने साथ आठ करोड़ रुपये के मुर्रा नस्ल के सांड 'विधायक को लेकर पहुंचे। प्रसिद्ध बैलों की जोड़ी राम-लखन भी मेले के केंद्र में रही। विशाल डील-डौल की नस्ल के पशुओं को देखने के लिए लोग मेले में पहुंचे। मुर्रा सांड 'विधायक देखने के लिए लोग लालायित रहे और सेल्फी ली। पद्मश्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि मुर्रा नस्ल के सांड 'विधायक ने देशभर में अनेक प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है। हिसार से पहुंची प्रसिद्ध बैलों की जोड़ी 'राम-लखन की...