प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज। श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा से पूर्व शनिवार को पीटीएम का आयोजन किया गया। सीबीएसई की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रायोजित रीडिंग चैलेंज के तहत बच्चों के लिए नि:शुल्क पुस्तक मेले का भी आयोजन किया गया। मेले में बच्चे अपनी पसंदीदा पुस्तक पाकर प्रफुल्लित हो उठे। प्रधानाचार्या डॉ. रविंदर पाल कौर बिरदी ने बच्चों को पुस्तकों के प्रति जागरुक एवं प्रोत्साहित करते हुए 'पढ़ो और बढ़ो' का नारा दिया। अमिता शर्मा, निहारिका यादव, सरिता मौर्य, नेहा श्रीवास्तव, कुंवर तेज, भानु सिंह ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...