भदोही, अक्टूबर 8 -- भदोही, संवाददाता। शहर से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक डीएम को सौंपा। 11 अक्तूबर को मेले में आने पर सीएम का स्वागत किया। साथ ही मांग किया कि वहां पर सभा ना की जाए। विधायक ने कहा कि गत वर्ष कालीन मेले का उद्घाटन करने सीएम योगी आदित्यनाथ आए थे। मार्ट में सभा रखने के कारण मेले पर बुरा असर पड़ा था। भाजपा के नेता, कार्यकर्ताओं ने वहां पर भगदड़ मचा दी। जिसके कारण विदेशी बायर आने से डर रहे थे। मांग किया कि मेले में सीएम आएं लेकिन सभा ना हो। साथ ही वहां पर भाजपा नेताओं को इंट्री ना दी जाए। ऐसा हुआ तो मेले को नुकसान होगा। प्रदेश सरकार से टैरिफ को देखते हुए कम से कम 30 फीसदी बेल आउट देने की मांग की। आरोप लगाया कि सपा सरकार द्वारा पौने दो सौ करोड़ रुपये से बने भवन को अपनी सरकार का ...