शामली, नवम्बर 22 -- नगर में चल मेले में नाव वाले चलते झूले से गिरकर एक युवक घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत में रोहतक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। नगर के झाड़खेड़ी रोड पर मेला चल रहा है। शुक्रवार देर रात नाव वाले चलते झूले से मोहल्ला बेगमपुरा निवासी आसिफ (26) नीचे गिर गया, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद घायल को उपचार के लिए पानीपत के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायल के भाई दानिश ने बताया कि वहां से उसके भाई दानिश को रैफर कर दिया है। जिसके बाद वह उसे लेकर रोहतक हॉस्पिटल में पहुंचे हैं। उसके भाई की हालत गंभीर है। दानिश का कहना है कि अभी वह भाई के उपचार कराने में लगे हैं, इसलिए अभी तहरीर नहीं दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि तहरीर नहीं आई है। तहरीर आन...