नैनीताल, अक्टूबर 3 -- नैनीताल। दुर्गा महोत्सव के तहत मल्लीताल खेल मैदान में चल रहे मेले में शुक्रवार दोपहर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार एक दुकान के सामने कपड़े लटकाने के लिए लोहे का हैंगर लगाने को लेकर दो दुकानदारों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। अन्य दुकानदारों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को फटकार लगाकर शांत कराया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...