संभल, सितम्बर 12 -- नगर पालिका ने गुरुवार शाम पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर करीब 43 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की। छापेमारी से दुकानदारों से हड़कंप मच गयान। उप जिलाधिकारी आशुतोष तिवारी ने दुकानदारों को हिदायत दी कि मेला परिसर में पॉलीथिन का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित पॉलीथिन का कोई भी प्रयोग करेगा तो कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को लेकर शहर के व्यापारियों में नाराजगी है। साथ ही मेला दुकानदारों में खासा रोष देखा गया। दुकानदारों का कहना था कि वैसे ही बारिश होने के कारण काफी नुकसान हुआ। अब इस तरह की कार्रवाई से दुकानदारी पर प्रभाव पड़ रहा है। टीम में कर निरीक्षक ऋषभ चौहान, सफाई निरीक्षक संजय कुमार अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...