प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- 16 नवंबर से शुरू होने वाले कस्बे के ऐतिहासिक दशहरा मेला में सीतापुर से आए फर्नीचर दुकानदार को शुक्रवार दोपहर कोतवाल अभिषेक सिरोही ने पीटकर उसका सामान फेंक दिया। इससे रामलीला समिति के पदाधिकारी भड़क गए। वे कोतवाली पहुंचकर हंगामा करने लगे। बाद में एसडीएम और सीओ से मिलकर कोवताल को हटाने तक मेले की शुरुआत न करने की चेतावनी दी। रामलीला मैदान में सीतापुर से आए मो. सफी की फर्नीचर की दुकान पर दोपहर को कोतवाल अभिषेक सिंह सिरोही पहुंचे और उसे दुकान हटाने को कहने लगे। आरोप है कि इस दौरान कोतवाल ने मो. सफी की लात, जूते से पिटाई की और उसका सामान फेंक दिया। जानकारी मिली तो रामलीला समिति के पदाधिकारियों में आक्रोश फैल गया। समिति ने बैठक कर कोतवाल के कार्यों की निंदा करते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग करने लगी। इसके बाद समित...