वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कमच्छा स्थित वसंत कन्या महाविद्यालय में मंगलवार से दो दिवसीय पुस्तक मेला शुरू हुआ। कॉलेज के हॉल में लगे इस मेले में पुस्तकों को लेकर छात्राएं काफी उत्सुक दिखीं। विभिन्न प्रकाशकों के स्टॉल पर वह पुस्तकों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही खरीदारी भी करती रहीं। मेला कला प्रकाशन वाराणसी के साथ आईडियल बुक पब्लिशर, रॉयल बुक इंटरनेशनल, ग्लोबल बुक डिस्ट्रिब्यूटर्स और साई सॉल्यूशंस दिल्ली की तरफ से लगाया गया। प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तवन ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं मे पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना बताया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. शांता चटर्जी ने उद्घाटन करते हुए पुस्तक अध्ययन के महत्व और साहित्य के प्रसार पर जोर दिया। डॉ. शुभ्रा सिन्हा ने बताया कि छात्राओं में पुस्तकों के प्रति रूचि...