विकासनगर, मई 3 -- वीर शहीद केसरी चंद मेले में स्थानीय संस्कृति और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिला। मेला स्थल पर पहुंची अधिकांश महिलाएं पारंपरिक घाघरा, चोली और ढांटू पहने नजर आईं जबकि युवतियों ने जिंस टी शर्ट और सलवार सूट पहने थे। मेले में जौनसार बावर सहित बड़ी संख्या में रवाईं, जौनपुर, हिमाचल के लोग भी पहुंचे थे। हालांकि विगत वर्षों की बनिस्बत भीड़ कम नजर आई। मेले में लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से स्थानीय संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरी। मेला स्थल पर मौजूद लोग भी गायकों के गीतों पर जमकर नृत्य करते नजर आए। मेले में आए गायक कुमपाल भारती, नरेश बादशाह, डॉ. नंदलाल भारती के सांस्कृति दल, टीम छोटिया, श्यामू भारती, बलवीर भारती, चंदन, हल्द्वानी लोक कला मंच ने जौनसारी, गढ़वाली व हिमाचली गीत, नाटी, हारुल, प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। मुख्यमंत्री...