संतकबीरनगर, नवम्बर 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बदलते मौसम के साथ मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में लगे शिविर में श्वांस और त्वचा रोगियों की तादाद में इजाफा हुआ है। जिले में कुल एक हजार 328 मरीजों का इलाज किया गया। घर के निकट चिकित्सा सुविधाएं मिलने की वजह से मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं। मेले में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की तादाद अधिक रही। बच्चों की संख्या 220 रिकार्ड की गई। मेले में सर्जरी के लिए 31 मरीजों को रेफर किया गया। बीते संडे की अपेक्षा इस रविवार को मरीजों की तादाद में लगभग सौ मरीजों का इजाफा हुआ है। जन आरोग्य मेला प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके तहत एक ही छत के नीचे लोगों को अपने नजदीकी अस्पतालों पर दवा कराने की सुविधा मिल रही है। अस्पताल में आने वाले मरीजों की जरूरी जांच भी हो जा रही है। जांच को प...