बस्ती, फरवरी 2 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के विशुनपुरवा स्थित बगढ़रवा मेले में झूला झूलने और डांस को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट में आधा दर्जन युवक घायल हो गए। इस दौरान मेले में तैनात पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे। काफी देर बाद पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को पकड़ा, बाद में छोड़ दिया। स्थानीय लोगों व पीड़ितों ने बताया कि मेले में झूला झूलने के लिए टिकट लेने गया था। इसी दौरान झूलेवाले और आर्केस्ट्रा वाले लाठी-डंडे से पीटने लगे। डीजे की तेज आवाज के कारण शोर सुनाई नहीं दिया। चीख-पुकार सुनकर पुलिस पहुंची और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। घायल अपना इलाज कराने चले गए। सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि सूचना मिली है। जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...