बुलंदशहर, फरवरी 27 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान में चल रहे मेले में डांस करते हुए युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने चौकी प्रभारी की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कायस्थवाडा चौकी प्रभारी सोनू बाबू ने बताया कि मंगलवार की रात में वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। मेले में कुछ युवतिया डांस कर रही थी। जिससे मेले में घूम रहे लोग अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे। पुलिस ने मौके से नौ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...