सीतापुर, नवम्बर 13 -- सीतापुर। हरगांव में बुधवार को टप्पेबाज ने मेला घूमने आई महिला को लूट का डर दिखाकर कान के झुमके पार कर दिये। पीड़िता की तहरीर पर हरगांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। हरगांव के कोरैया उदनापुर निवासी कल्पना पाण्डेय बुधवार को मेला देखने गई थी। वह मेले में पहुंची ही थी तभी एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया। उसने कहा कि आपको पता नहीं है कि कुछ देर पहले एक महिला के लूट लिये गये हैं। आप जो झुमके पहनी हैं इसे निकालकर अपने पर्स में रख लीजिए। टप्पेबाज की बातों में आकर कल्पना ने कान से निकाल लिया। झुमका उतारते ही टप्पेबाज झुमका लेकर एक कागज की पुड़िया में लपेटने लगा। इस बीच चुपके से उसने झुमका पार कर दिया। कागज की पुड़िया महिला को थमा दी। इसके बाद वह आगे बढ़ गया। कल्पना मेला घूम कर घर लौटी तो पर्स में झुमका नहीं था।

हिंदी हि...