फतेहपुर, नवम्बर 9 -- फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के शिवराजपुर मेले में शनिवार को झूला झूलने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि तीन युवकों ने एक दलित युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी झगड़ा शांत कराने में देर करते रहे, जिससे स्थिति बिगड़ गई। गंभीर घायल युवक को अस्पताल भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मेले में भीड़ के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही और मेले की कमजोर व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...