मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- देवरियाकोठी। पुराने बाजार विषहर मेला में मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने जलेबी दुकानदार की पिटाई कर दी। उससे 15 हजार रुपये लूट लिया। दुकानदार धनी साह ने बुधवार को केस दर्ज कराया है। इसमें राहुल कुमार महतो सहित आधा दर्जन को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि दुकान बंद करने के समय राहुल महतो अपने आधा दर्जन साथियों के साथ दुकान पर आकर जलेबी बनाने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर मारपीट कर 15 हजार रुपये लूट लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...