हापुड़, अक्टूबर 27 -- गंगा मेले की तैयारियों के बीच सोमवार को प्रशासनिक अफसरों के लिए परेशानी का सबब बन गया जब जगह आवंटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बुलंदशहर जिला पंचायत अध्यक्ष को जगह नहीं मिलने और भानु गुट कैंप को जगह न मिलने पर कुछ कार्यकर्ताओं जिला पंचायत कर्मचारियों को रोक लिया। दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। कर्मचारी ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया। बाद में कर्मचारी को दूसरी जगह पर टैंट लगाने की अनुमति दी गई, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मेला नियंत्रण कक्ष में हडक़ंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल रिपोर्ट डीएम को भेजी। उधर, बुलंदशहर जिला पंचायत के अध्यक्ष ने भी मेले में जिला पंचायत के लिए जगह न मिलने पर नाराजगी जताई और इस बाबत डीएम अभिषेक प...