कौशाम्बी, जुलाई 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के खानपुर मजरा पठन पुरवा गांव की सुनीता देवी पत्नी गेंदलाल सरोज ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह किशनपुर अंबारी स्थित मसुरिया माता मंदिर गई थी। वहां पर मेला लगा हुआ था। मंदिर के भीतर घुसने के दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए एक महिला ने उसके गले से मंगलसूत्र पार कर दिया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। हरकत में आई पुलिस ने आननफानन तलाशी अभियान चलाकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि उसके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। लिखापढ़ी कर उसका चालान कर दिया गया है। पूछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वह मेलों में इसी तरह से चोरी का काम किया करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...