सहारनपुर, सितम्बर 29 -- सहारनपुर। शारदीय नवरात्र में मां शाकम्भरी देवी क्षेत्र में लगे मेले में पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत मेले में चार एसडीएम, चार सीओ, 36 सैक्टर मजिस्ट्रेट और 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। जिलाधिकारी मनीष बंसल बताया कि मेले में श्रद्धालुओं के लिए करीब 15 स्वच्छ पानी के टैंकर, 150 मोबाइल टॉयलेट, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए करीब 120 सफाई कर्मचारी भी लगाए गए है। मेला परिसर में स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। ताकि किसी भी श्रद्धालु की आकस्मिक तबियत खराब होने की स्थिति में प्राथमिक उपचार दिया जा सके और गंभीर स्थिति होने पर मरीज को के जाने के लिए एम्बुल...