काशीपुर, फरवरी 27 -- बाजपुर, संवाददाता। अनाज मंडी में चल रहे मेले में घूमने आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वार्ड तीन राम भवन निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र रामगोपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार देर रात वह अनाज मंडी में चल रहे मेले में घूमने के लिए गया था। जब वह मेला घूमने के कुछ ही समय के बाद बाहर आया तो उसकी बाइक मौके पर नहीं थी। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा बाइक की काफी खोजबीन की गई लेकिन बाइक का पता नहीं चला। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसआई देवेंद्र मनराल ने बताया कि बाइक चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। इसमें जांच की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से जल्द ही बाइक चोर को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...