छपरा, नवम्बर 12 -- गुणवत्ता की जांच के लिए खाद्य सरंक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठितकई दुकानों से सामग्रियों के लिए गए नमूने फोटो 12 सोनपुर मेला में फ्रीजर में रखे खाद्य सामग्री की गुणवत्ता व स्टॉक की जांच करते खाद्य सरंक्षा अधिकारी नारायण राम छपरा, नगर प्रतिनिधि। सोनपुर मेला में यदि आप मिठाई व गोलगप्पा खाने के लिए लालायित हैं तो बेफिक्र होकर खाने की जरूरत है ।गुणवत्ता की जांच के लिए इस बार विशेष प्रबंध किया गया है। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर भी नजर रखी जा रही है।खाद्य सरंक्षा आयुक्त ,जिला पदाधिकारी अमन समीर व सीएस डॉ सागर दुलार से मिले गाइडलाइंस के मुताबिक, खाद्य सरंक्षा अधिकारी सह अभिहित पदाधिकारी नारायण राम के नेतृत्व में गठित टीम के स्तर पर लगातार अभियान चलाकर मेले में बिक रही खाद्य सामग्री की जांच...