अमरोहा, फरवरी 27 -- गजरौला, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व पर लगे मेले में गई युवती के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। युवती ने शोर मचाया तो पास ही खड़े उसके भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपियों को पीट दिया। मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। आरोपियों के साथ मारपीट करने वाले फरार हो गए। शहर के एक मंदिर पर बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर मेला लगा था। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती भी परिवार के साथ मेले में गई थी। आरोप है कि वहां पहले से घूम रहे दो युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध जताते हुए युवती ने शोर मचाया तो वहीं पास ही खड़े उसके भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ लिया व मारपीट करनी शुरू कर दी। मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया व घटना की जानकारी की। हाला...