रुडकी, जुलाई 19 -- कांवड़ यात्रा में शानिवार को मुजफ्फरनगर निवासी खुशी उम्र 8 वर्ष नाम की एक भोली अपने परिजनों से बिछड़ गई। जिसे आसपास के लोगों द्वारा नारसन बॉर्डर चौकी पर लाया गया। इस पर काफी मशक्कत व खोजबीन कर करने पर भोली के परिजनों के बारें में जानकारी की गई। इतनी भारी भीड़ में बच्ची के परिजनों को खोजना पुलिस के लिए काफी चुनौती भरा हो गया। काफी कोशिश के करने के बाद भोली के पिताजी सचिन पुत्र पूर्ण ग्राम टोडा कल्याणपुर थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर का मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ। भोली के पिताजी से मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उन्हें चौकी पर बुलाया गया तथा भोली को उसके पिताजी के सकुशल सुपुर्द किया गया। भोली के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...