लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में कॅरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज वीरेंद्र नाथ पांडे और डीआईओएस विनोद कुमार मिश्रा रहे। प्रधानाचार्य डॉ. जगत प्रकाश सिंह और नोडल डॉ. अनुज कुमार के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यार्थियों को विभिन्न कैरियर विकल्पों, उच्च शिक्षा के अवसरों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जानकारी दी। विशेषज्ञों ने छात्रों के सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। इस मौके पर डीआईओएस विनोद कुमार मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्रों को अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार कैरियर का चयन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही सफलता की असली कुंजी हैं। इस मौके पर शारदा नगर के प्रधाना...