लखनऊ, नवम्बर 9 -- सैरपुर क्षेत्र में चल रहे झन्ना बाबा मेले में बुधवार रात एक संगठन के लोगों ने 15 साथियों के साथ पहुंचकर कीर्तन रुकवाने के लिए हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में स्टेज पर पहुंचकर कुर्सियां तोड़ीं, विरोध करने पर आयोजकों से मारपीट की और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह लोगों को शांत कर मामले को रफादफा किया। झन्नाबाबा देव स्थान पर बुधवार को मेले के दौरान कीर्तन का कार्यक्रम था। समाधानपुर गांव निवासी मान सिंह, राजबहादुर, शिवबरन, पुतान सिंह, कुलदीप, प्रमोद आदि मेला आयोजकों का आरोप है कि लाखन पासी आर्मी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि पासी, राहुल पासी व आकाश पासी 15 साथियों के साथ मेले में पहुंचे। इन लोगों ने कमेटी व आयोजक के बारे में गालियां देते हुए कीर्तन को बंद करवाने लगे। की...