बदायूं, फरवरी 27 -- बदायूं। जिले के उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा कुंदन गांव के मजरा गोदी नगला में महाशिवरात्रि मेले के दौरान मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और लात-घूंसे भी बरसने लगे। इस हंगामे से मेले में अफरातफरी मच गई, और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। पूरी घटना का वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है। यह विवाद किसी छोटे मुद्दे पर शुरू हुआ था, जो बाद में बढ़ गया। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मेले में श...