कानपुर, दिसम्बर 27 -- मंगलपुर। संदलपुर कस्बा स्थित संदल शाह बाबा की मजार परिसर में चल रहे 15 दिवसीय मेले में शुक्रवार की रात विशाल जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। इसमें शरीफ परवाज ने कव्वाली पेश कर शमां बांध दिया। संदलपुर कस्बे में संदल शाह बाबा की मजार है, जहां पर हर वर्ष 15 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 15 दिवसीय मेले का आयोजन चल रहा है, जिसमें शुक्रवार की रात मेले में जबाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक संदलशाह बाबा के मेला परिसर में आयोजित जवाबी कव्वाली का उद्घाटन पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदलपुर रामलखन कटियार द्वारा किया गया। इसमें शरीफ परवाज व गुलनाज साबरी के बीच शानदार जवाबी कव्वाली कार्यक्रम हुआ। इसमें शरीफ परवाज ने अपनी कव्वालियां पेश कर महफिल में समा बांध दिया। परवाज ने अल्लाह और हजरतों की शान में नात पेश की। इस...