हमीरपुर, नवम्बर 8 -- मौदहा, संवाददाता। चकदह गांव के पास गड़रिया खेड़ा में भगत बाबा के मेले में भक्तों का जन सैलाब उमर पड़ा। भगत बाबा के नाम से प्रसिद्ध स्थान में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजकों ने साफ सफाई स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था की। मेले में कबीरी भजनों की धूम रही। इसके अलावा रामलीला सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया। जबकि महिलाओं ने मेले में घरेलू सामान और बच्चों ने खिलौने आदि की खरीदारी की। इस दौरान लोगों ने बाबा के स्थान में जाकर प्रसाद चढ़ाने के साथ हवन-पूजन में भाग लिया। दिवारी नृत्य के साथ रामलीला का मंचन कर कलाकारों ने दर्शकों का मन है मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...