श्रावस्ती, नवम्बर 8 -- इकौना, संवाददाता। इकौना के सीताद्वार मंदिर परिसर में पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन चल रहा है। शनिवार को चौथे दिन भी मेले में अच्छी खासी भीड़ रही है। एएसपी ने मेले का भ्रमण कर व्यवस्था का निरीक्षण किया। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम ने मेले का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन तथा यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र, प्रमुख मार्गों, घाट, पार्किंग स्थलों, यातायात तथा भीड़ नियंत्रण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटीरत पुलिस बल व यातायात कर्मियों को सतर्क, संवेदनशील रहने का निर्देश दिया। इस दौरान एएसपी ने श्रद्धालुओं से भी संवाद किया और अपील की कि सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से पूजा-अर्चना करें। यातायात नियमों का पालन करें तथा किसी भी संद...