नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले के दूसरे दिन रविवार को बढ़ी संख्या में लोग पहुंचे। 11 बजे के बाद से ही दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। टिकट नहीं होने के कारण कई लोगों को प्रवेश के लिए कतार में खड़ा होना पड़ा। मेट्रो के गेट 10 से प्रवेश स्थल तक लंबी लाइन लगी रही, वहीं गेट 4 और 5 पर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अंग्रेजी सहित विभिन्न प्रकाशकों के स्टॉल पर पुस्तक प्रेमी किताबों की खरीदारी के लिए कतार में खड़े नजर आए। इस साल 53वां संस्करण दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस-टू-कस्टमर पुस्तक मेलों में शामिल है, जिसमें इतिहास, साहित्य, विचार और संस्कृति को एक मंच पर लाकर हजारों पाठकों को आकर्षित किया गया। सैन्य टुकड़ियों के साथ फोटो और डमी टैंक का आकर्षण पहली बार पुस्तक मेले ...