रिषिकेष, अक्टूबर 7 -- पूर्णानंद खेल मैदान मुनिकीरेती में आयोजित आजीविका सरस मेले के दूसरे दिन मंगलवार को उत्तराखंडी लोकगीत और नृत्य की धूम रही। गंगा और यमुनाघाटी के लोकनृत्य की सुंदर प्रस्तुतियों से कलाकारों ने समां बांध दिया। ग्राम्य विकास विभाग और जिला प्रशासन टिहरी की ओर से आयोजित आजीविका सरस मेले 2025 के सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तरकाशी के संवेदना समूह के लोकगीत और लोकनृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में संवेदना समूह की ओर से धुंयाल और देवस्तुति बिजी गैन खोली का गणेश...., के साथ लोकगायक संजय पंवार की ओर से किया गया। इसके बाद गंगा घाटी और यमुना घाटी के लोकनृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां कलाकारों की ओर से दी गई। अंकित पंवार ने तेरे कानों की बाली...., ज्ञानसू लग्या घुंड्यू बांधी...., तेरी मेरी माया का गीत..., जी हो कुमाऊं, जी हो गढ़...