हाथरस, अगस्त 25 -- मेले में इस बार थ्रीडी चश्मे से दिखाया जाएगा वीआर शो हाथरस। राजा दयाराम किले में लगने वाले 114 वें ऐतिहासिक मेला श्री दाऊजी महाराज में इस बार लोगों को कई नई चीज देखने को मिलेगीं। इस साल मेले में लोगों को वीआर तकनीक यानी वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से रोमांचक वीडियो दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया जाएगा। वीआर की हाईटेक तकनीक के बारे में अभी तक आपने बड़े शहरों या वहां के मल्टीप्लेकस में दिखाया जाना सुना होगा। अब आपको हाथरस में लगने वाले एतिहासिक दाऊजी मेला में देखने को मिलेगा। इसके लिए मेला प्रसाशन ने तैयारी कर ली है। वीआर यानी वर्चुअल तकनीक शो देखने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। वीआर शो देखने के लिए थ्रीडी चश्मे दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...