मधुबनी, जनवरी 31 -- मधुबनी/जयनगर, एक संवाददाता। नई दिल्ली से जयनगर भाया प्रयागराज से आनेवाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुरुवार को करीब 18 घंटे विलंब से मधुबनी पहुंची। माहकुम्भ स्नान कर उस ट्रेन से लौटे यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर बताया कि ऐसी भीड़ जीवन में नहीं देखी थी। मधुबनी पहुंचने पर उनके चेहरे पर घर पहुंचने की खुशी साफ देखी जा रही थी। यात्रियों ने कहा ऐसी भीड़ कभी नहीं देखी, पर मेले में अच्छी व्यवस्था थी। शहर की कल्याणी झा, आदित्य झा, अनिल कुमार, मनोज सहित कई यात्रियों ने बताया कि महाकुम्भ में भगदड़ के बाद सभी यात्री रेलवे और बस स्टैंड पहुंचने को बेताब थे। वैसे उनलोगों ने जिस घाट पर स्नान किया वहां सबकुछ ठीक था। लेकिन भीड़ ऐसी थी जिसकी कल्पना नहीं की थी। महाकुम्भ स्नान की यात्रा तो बहुत कष्टदायक रही, लेकिन संगम में डुब...