फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- फरीदाबाद। सूरजकुंड में चल रहा दीवाली मेला दर्शकों के लिए तरस रहा है। शनिवार को उम्मीद के अनरूप लोग नहीं पहुंचे। इससे कपड़े, सजावटी सामान और फूड स्टॉल सूने नजर आए। हालांकि, हस्तशिल्पियों को उम्मीद है कि रविवार को मेले में सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी। मेला परिसर में लगे स्टॉल के दुकानदारों का कहना है कि एंट्री और पार्किंग फीस ज्यादा होने से लोग मेले में आने से बच रहे हैं। गौरतलब है कि दो अक्तूबर को मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने मेले का उद्घाटन किया था, जो सात अक्तूबर तक चलेगा। 450 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं, लेकिन ज्यादातर दुकानदारों के पास ग्राहक नहीं पहुंच रहे। शनिवार की छुट्टी के दिन भी उम्मीद के बावजूद मेले में भीड़ नजर नहीं आई। दुकानदारों का कहना है कि मेले में समान लाने, होटल में रहने और स्टाफ के खर्चे बढ़ते जा ...