हरदोई, नवम्बर 22 -- हरियावां। हरियावां थाना क्षेत्र के अहमदी गांव में शुक्रवार सुबह आम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटकता एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भगवतीपुरवा निवासी 19 वर्षीय गुलशन जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले अपनी बहन के घर हरियावां क्षेत्र के हिंगुआपुर गांव में लगे मेले में घूमने आया था। गुरुवार को वह घर से यह कहकर निकला कि वह मेले में जा रहा है, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह अहमदी गांव के ग्रामीण खेत की ओर गए तो राजेश कुशवाहा के खेत में स्थित एक आम के पेड़ से युवक का शव लटकता देख दहशत फैल गई। युवक ने फांसी क्यों लगाई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन और पु...