हापुड़, अक्टूबर 29 -- कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अभी भी अव्यवस्थित रास्तों की परेशानी झेलनी पड़ रही है। मेला क्षेत्र को जोडऩे वाले अस्थाई रास्तों का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। इसके चलते श्रद्धालु और वाहन सवार गंगा तट तक पहुंचने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। कई स्थानों पर कीचड़ और गड्ढों से भरे रास्ते हादसे को दावत दे रहे हैं। जिला पंचायत द्वारा अस्थाई मार्गों के निर्माण का जिम्मा स्थानीय ठेकेदारों को सौंपा गया था, लेकिन काम में लापरवाही बरती जा रही है। न तो मिट्टी डालकर समतलीकरण किया गया और न ही जगह-जगह पड़े गड्ढों को भरा गया। इसके कारण मेले में आने वाले वाहन फंस रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। श्रद्धालुओं को पैदल चलना पड़ रहा है और बुजुर्गों के लिए यह राह और भी मुश्किल साबित हो रही ह...