मुरादाबाद, जून 26 -- सुरजन नगर में नलों वाले बाबा के मेले में अश्लील डांस कराने के मामले में मेला प्रबंध समिति अध्यक्ष और ठेकेदार सहित तीन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने इस मुकदमे की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। सुरजन नगर पुलिस चौकी इंचार्ज ओंकार सिंह का कहना है कि एसडीएम ने 7 मई से सुरजन नगर में लगने वाले श्री श्री 1008 नलों वाले बाबा के मेले के आयोजन की अनुमति कुछ शर्तों पर दी थी। जिसमें एक शर्त यह भी थी की मेले में अश्लील डांस नहीं होगा, लेकिन मेला प्रबंध समिति और मेला आयोजक ने इस शर्त का उल्लंघन किया और 16 मई को मेले में अश्लील डांस किया गया। शर्त का उल्लंघन करने को लेकर मेला प्रबंध समिति अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष आनंदीपुर थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर निवासी संजीव कुमार और मेला ठेकेदार नगर निवासी जावेद के खिलाफ मुकदमा ...