बलिया, जून 1 -- बैरिया। स्थानीय बाबा लक्ष्मण दास इण्टर कालेज के मैदान में शनिवार को लगे बकरों के मेले में दोपहर बाद अचानक आम का पेड़ टूटकर गिरा गया, जिससे कई बकरे तथा खरीद-बिक्री करने वाले नीचे दब गए और अफरा-तफरी मच गई। लेकिन संयोग ही था कि बगल में नगर पंचायत के निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन ट्रैक्टर ट्राली पर गिट्टी लोड कर रहा था। चालक लोगों की चीख पुकार सुनकर बगैर समय गवाएं मौके पर पहुंच गया तथा आम के पेड़ के टूटे हिस्से को हटाकर सभी को सुरक्षित निकाल लिया और एक बड़ा हादसा टल गया। उल्लेखनीय हैं कि बकरीद के त्योहार से पहले बैरिया इंटर कालेज के मैदान पर प्रत्येक शनिवार को अनाधिकृत रूप से बकरा बकरी खरीदने बेचने का मेला लगता है। जिसमे स्थानीय ब्यापारियों के अलावा बिहार व गैर जनपदों के खरीद बिक्री करने वाले लोग आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...