लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- ऐतिहासिक चैती मेला के सांस्कृतिक मंच पर स्थानीय संगीत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें गायकों ने नये पुराने हिन्दी फिल्मी पर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कुम्भी विमल वर्मा और पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने दीप जलाकर किया। इसके बाद सांस्कृतिक मंच पर स्थानीय संगीत की शुरुआत राजेश गुप्ता ने भजन से की। इसके बाद उन्होंने गीत गाया-लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है। इसके बाद आदेश राजपूत, बृजेश कुमार तिवारी, श्रीराम शाह, मोहम्मद इमरान, निर्मल राठौर ने भी गीत प्रस्तुत किए। आर्गन पर राजेश गुप्ता, अली अहमद, ढोलक पर महेश आजाद और पैड पर मुन्ना ने साथ दिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद जायसवाल, शिव गोपाल गुप्ता, केशव अग्रवाल, सुखविंदर सिंह टोनी, हरजीत सिंह भ...