सोनभद्र, जुलाई 11 -- अनपरा,संवाददाता। मेले भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। इनसे स्वस्थ मनोरंजन के साथ ही आपसी भाईचारा भी पैदा होता है। परम्परागत श्रावणी महोत्सव मेला अवश्य अपने उद्देश्य में सफल साबित होगा। शुक्रवार अपरान्ह अनपरा रामलीला मैदान में विधिवत पूजन अर्चन के साथ फीता काटकर आगामी तीस जुलाई तक चलने वाले श्रावणी महोत्सव मेले का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबन्धक इं जेपी कटियार ने कहा कि मेले में खेलकूद से लेकर लघु व्यवसायियों की विभिन्न प्रदेशों की सामग्री वाली दुकानें स्थानीय परियोजना कर्मियों और आसपास के समुदाय के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं ज्योतिपुंज महिला मंडल की अध्यक्षा सुमन कटियार,महाप्रबन्धक बी ताप दूधनाथ महाप्रबन्धक द ताप इं प्रशांत त्रिपाठी रीना चतुर्वेदी किरन चौधरी कमरेंद्र सिंह ने ...