हापुड़, अक्टूबर 30 -- कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में गुरुवार को बिजली ठेकेदार और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। मामला तब बढ़ा जब मेला स्थल पर स्थित भाकियू कैंप में बिजली की व्यवस्था नहीं की जा रही थी और इसको लेकर एक कार्यकर्ता ने ठेकेदार से लाइट लगाने की मांग की। ठेकेदार ने उल्टा अभद्रता कर दी, जिससे भाकियू कार्यकर्ता भडक़ गए और जमकर हंगामा काटा। गंगा की रेतीले मैदान में बने भाकियू कैंप में कई दिनों से बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा जा रहा था। गुरुवार दोपहर एक कार्यकर्ता बिजली ठेकेदार के पास गया और लाइट की मांग की, लेकिन ठेकेदार ने गाली-गलौज कर दी। इसकी सूचना मिलते ही भाकियू जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित किसानों ने ठेकेदार की मनमानी के विरोध में करीब दो घंटे त...