गंगापार, अक्टूबर 24 -- घूरपुर क्षेत्र के सुजावन देव घाट पर आयोजित दो दिवसीय यमद्वितीया मेले में गुरुवार दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक दुकानदार द्वारा बताया जा रहा था कि दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसीपी ने उक्त मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार, लवकुश पुत्र बचई लाल विश्वकर्मा निवासी चलौली, थाना पिपरी, जनपद कौशाम्बी ने बताया कि वह मेले में खुरपी और हसिया की दुकान लगाया था। उसके बगल में प्रदीप विश्वकर्मा व रोहित भी अपनी दुकान लगाए हुए थे। गुरुवार की दोपहर भीटा गांव के प्रवीन चतुर्वेदी पुत्र रामलाल चतुर्वेदी, मनमोहन के पुत्र और कुछ अन्य अज्ञात युवक मौके पर पहुंचे और दुकान से 700 रुपये की जबरन वसूली की। पीड़ित लवकुश के अनुसार उक्...