मधुबनी, सितम्बर 12 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। इन्द्र पूजा मेला को लेकर शहर में भीड़ बढ़ने से गुरुवार को जाम की समस्या से लोग परेशान रहे। मुख्य सड़कों पर जगह जगह वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। दोपहर बाद लोगों की परेशानियां बढ़ती गई। शाम में शहर की सड़कों की स्थिति नारकीय हो गई। हर तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा था। मेला को लेकर शहर में प्रशासन की ओर से कोई ट्रैफिक प्लान नहीं बनाया गया है। जाम में कहीं सुरक्षा कर्मी दिख नहीं रहे थे। चौक चौराहे पर होमगार्ड जवान मुकदर्शक बने रहे। स्टेशन रोड, गंगासागर चौक, शंकर चौक, महंथी लाल चौक , किशोरी लाल चौक, बाटा चौक एवं महिला कॉलेज रोड में लोगों को जाम से अधिक सामना करना पड़ा। स्टेशन चौक से गंगा सागर चौक तक लंबा जाम रहा। मेला देखने दूर दराज से लोगों के आने के कारण सड़कों पर अचानक वाहनों की आवाजाही बढ़ने से जाम की स्थ...