अल्मोड़ा, जनवरी 28 -- मां अगनेरी मंदिर में पांच दिवसीय चैत्राष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को मेला समिति की बैठक हुई। बैठक में मेले को भव्य बनाने के लिए ग्रामीणों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। मंगलवार को हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि इस बार पांच दिवसीय चैत्राष्टमी मेला लगेगा। एक अप्रैल से विधिवत रूप से मेले का शुभारंभ होगा। मेले के दौरान मंदिर में भजन कीर्तन व अन्य कार्यक्रम होंगे। तीस मार्च पहली नवरात्रि को मां का डोला विधिपूर्वक उडलीखान को सौंपा जाएगा। पांच अप्रैल को मुख्य मेले के दिन उडलीखान से मां का डोला मंदिर परिसर पहुंचेगा। रस्म अदायगी के बाद अगले साल के लिए नवाण थोक को मां का डोला सौंपा जाएगा। मेले की मुख्य रस्म मैया के डोले समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, साज-सज्जा आदि के लिए जिम्मेदारियां सौपी गई। साफ सफाई, सुरक्षा,...