अल्मोड़ा, मार्च 1 -- एनसीसी मैदान में चल रहे व्यावसायिक मेले में समझौते का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शनिवार को व्यापारियों में आक्रोश पैदा हो गया। व्यापारियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद को ज्ञापन सौंप आंदोलन करने की चेतावनी दी। कहना है कि पूर्व में मेले के विरोध करने के बाद छावनी परिषद के साथ मेले में केवल झूले, खान-पान और हथकरघा से संबंधित स्टॉल लगाने पर सहमति बनी थी, लेकिन मेले में रेडीमेड गारमेंट्स, बर्तन और प्लास्टिक उत्पादों के स्टॉल भी लगा दिए गए हैं। इससे उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। आगे बताया कि इस संबंध में व्यापारियों ने 27 फरवरी को भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नियमों का उल्लंघन कर बाहरी व्यापारियों को लाभ पहुंचाने की तोहमत मढ़ी गई। समझौते को प्रभावी रूप से लागू करन...