रुडकी, दिसम्बर 24 -- रुड़की। भारत नगर के लोगों ने नालियों की नियमित साफ-सफाई कराने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके यहां नालियां अक्सर गंदगी से भरी रहती हैं, जिससे दुर्गंध और जलभराव की समस्या बनी रहती है। उन्होंने बताया कि नगर में क्षेत्र के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की संख्या कम है, जिसके कारण नालियों की नियमित सफाई नहीं हो पा रही है। इससे बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। पत्र भेजने वालों में अल्ताफ, इकराम, जावेद अली, मंसूर और सुलेमान सहित अन्य लोग शामिल हैं। उन्होंने नगर आयुक्त से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...