हाथरस, अगस्त 27 -- हाथरस। विश्व हिंदू परिषद नगर द्वारा मंगलवार को मंदिर हाथरसी माता रोड पर दाऊदयाल वर्मा नगर सहमंत्री के निवास पर दाऊजी मिले के कार्यक्रमों के संयोजकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथि राजेश सिंह गुड्डू सांसद प्रतिनिधि, प्रेमचंद वर्मा कार्यक्रम संरक्षक, संजय गर्ग नगर अध्यक्ष, अभिषेक रंजन आर्य प्रांत उपाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच एवं दाऊदयाल वर्मा द्वारा भगवान श्री राम की छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मंचासीन अतिथि राजेश सिंहगुड्डू एवं प्रेमचंद वर्मा संजय गर्ग ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संदीप शर्मा दंगल संयोजक, अंकित गौड़ पंजाबी दरबार, विकास भारद्वाज लाफ्टर शो, प्रमोद देहलवी देवी जागरण, अनिल गुप्ता कृषि गोष्ठी, वीके भावना एक रात कन्हैया के साथ, उपेंद्र झा गजल गायकी, ताराचंद माहेश...