प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मंगलवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों को देखा। उन्होंने शास्त्री पुल पर पहुंचकर वहां से मेले के लेआउट प्लान को देखा और अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण में अधिकारियों के साथ बैठक की और मेले के इतिहास पर प्रदर्शनी लगाने के साथ ही पर्यटन के दृष्टिगत अभिनव प्रयोग के निर्देश दिए। आईट्रिपलसी सभागार में हुई बैठक में मंडलायुक्त ने अफसरों को निर्देश दिया कि जैसे-जैसे जलस्तर कम हो रहा है। काम की गति को बढ़ाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि साधु संतों और संस्थाओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। पुलिस विभाग के अफसरों से अब तक के प्रशिक्षण व जवानों की तैनाती के बारे में विस्तार से जानकारी ली। निर्देश दिया कि पुलिस का आचरण ऐसा हो...