बेगुसराय, फरवरी 23 -- छौड़ाही। महाशिवरात्रि के मद्देनजर रविवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों से थानाध्यक्ष ने शिवरात्रि में होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिवनगर, बखड्डा तथा बरैपुरा में मेले के आयोजन पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शरारती तत्व व अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसआई संजीत शर्मा, जिला परिषद प्रेमलता कुमारी, समाजसेवी संजय पासवान, मोहम्मद हुसैन, अजीम राही, नरेश आजाद, अशोक कुमार आदि थे। (एसं)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...